विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2017

हिमाचल उपचुनाव : बीजेपी के अनिल धीमान ने जीती भोरांज सीट

हिमाचल उपचुनाव : बीजेपी के अनिल धीमान ने जीती भोरांज सीट
हिमाचल में उपचुनाव : बीजेपी ने जीती भोरांज सीट
नई दिल्ली: आज नतीजों का दिन है. 8 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ आए हैं. इसमें दिल्ली, हिमाचल में बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा क्षेत्र की भोरंज सीट पर गुरुवार को जीत दर्ज कर ली. भाजपा के अनिल धीमान ने कांग्रेस की प्रमिला देवी को 8,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, रविवार को पड़े कुल 46,848 वोटों में से धीमान को 24,434 वोट मिले, जबकि प्रमिला देवी को 16,144 वोट मिले.

हिमाचल प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए उपचुनाव में बीजेपी की जीत को जनता के रुख के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि ये तो वक्त ही बताएगा कि यूपी तरह पीएम नरेंद्र मोदी की लहर यहां भी काम करती है या नहीं.

(इनपुट्स IANS से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: