विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2015

दिल्ली के जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर के पास व्यापारी की सरेराह गोली मारकर हत्या

दिल्ली के जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर के पास व्यापारी की सरेराह गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली: शुक्रवार की रात करीब 11 बजे दिल्ली के जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर के सामने सरेराह एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी गई। तीन अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। मृतक का नाम धीरज मल्होत्रा था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ धीरज मेट्रो पीलर नंबर 581 के पास अपनी गाड़ी खड़ी करके मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था, तभी तीन लोग वहां आए। इनका पहले धीरज से झगड़ा था और तीनों उसे गोली मारकर फरार हो गए।

मौके पर मौजूद एक शख्स ने धीरज को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई‎।

घटना की सूचना मिलते ही विकासपुरी थाने और आसपास के थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और तफ्तीश शुरू हो गई। लेकिन अभी तक पुलिस को ये पता नहीं लगा कि हमलावर कौन थे और उन्होंने गोली क्यों मारी।

धीरज इवेंट मैनेजमेंट का काम करता था। परिवार वालों के मुताबिक़ वारदात के वक़्त वो किसी को पैसे देने डिस्ट्रिक्ट सेंटर के पास आया था।

पुलिस तमाम पहलुओं पर गौर कर रही है। घटना स्थल के पास ही सीसीटीवी लगा हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये हमलवारों की तलाश में जुट गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में अपराध, जनकपुरी में मर्डर, जनकपुरी में हत्या, दिल्ली पुलिस, Crime In Delhi, Murder In Delhi, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com