चेन्नई:
चेन्नई में शनिवार शाम को गिरी इमारत के मलबे से आज तीन लोगों को जिंदा निकाला गया। ये सभी लोग पिछले 60 घंटे से मलबे के अंदर दबे हुए थे।
इस हादसे में मरनेवालों की संख्या भी बढ़कर 28 तक पहुंच गई है जबकि 18 लोगों के अब भी मलबे के अंदर दबे होने की आशंका है। बचाव कार्य में जुटे लोगों का कहना है कि उन्हें अब भी मलबे के अंदर से कुछ आवाजें सुनाई दे रही हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ और लोगों को बचाने में उन्हें कामयाबी मिलेगी।
28 जून को 11 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई थी। इस मामले में कई लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं