स्टेट बैंक के इसी एटीएम मशीन के अंदर अपराधी ने दिया वारदात को अंजाम
हैदराबाद:
हैदराबाद में बुधवार को एटीएम पर एक अज्ञात व्यक्ति ने बंदूक के बल पर युवती से रुपये और गहने छीन लिए। अपराधी ने युवती को डराने के लिए बंदूक से गोलियां चलाई और उसे लूटकर फरार हो गया।
घटना यूसुफगुड़ा इलाके में सुबह करीब 7.30 बजे भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पर हुई, जहां पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीलता रुपये निकालने गई थीं। बंदूकधारी नकाब पहने हुए श्रीलता के पीछे एटीएम में घुसा और उसे धमका कर एटीएम से निकाले हुए रुपये और पहने हुए गहने उसके हवाले करने के लिए कहा। श्रीलता के इनकार करने पर अपराधी ने गोलियां चला दीं। श्रीलता ने घबराकर रुपये, सोने की चेन, कान की बुंदे और अंगूठी अपराधी को सौंप दी।
अपराधी ने उसका मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड भी छीन लिया और धमकाकर कार्ड का गुप्त पिन कोड भी पूछ लिया। घटना के समय एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम की रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीलता हैदराबाद में महिला छात्रावास में रहती है।
उसने पुलिस को बताया कि अपराधी की उम्र 22 से 25 साल के बीच थी और वह तेलुगू बोल रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधी द्वारा चलाई गई गोली एटीएम मशीन के बगल से दीवार को चीरती हुई दूसरी ओर निकल गई।
पुलिस उपायुक्त के. वेंकटेश्वर राव ने कहा कि अपराध के लिए देसी कट्टे का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने बताया कि वे अपराधी तक पहुंचने के लिए एटीएम मशीन के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच रहे हैं।
घटना यूसुफगुड़ा इलाके में सुबह करीब 7.30 बजे भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पर हुई, जहां पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीलता रुपये निकालने गई थीं। बंदूकधारी नकाब पहने हुए श्रीलता के पीछे एटीएम में घुसा और उसे धमका कर एटीएम से निकाले हुए रुपये और पहने हुए गहने उसके हवाले करने के लिए कहा। श्रीलता के इनकार करने पर अपराधी ने गोलियां चला दीं। श्रीलता ने घबराकर रुपये, सोने की चेन, कान की बुंदे और अंगूठी अपराधी को सौंप दी।
अपराधी ने उसका मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड भी छीन लिया और धमकाकर कार्ड का गुप्त पिन कोड भी पूछ लिया। घटना के समय एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम की रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीलता हैदराबाद में महिला छात्रावास में रहती है।
उसने पुलिस को बताया कि अपराधी की उम्र 22 से 25 साल के बीच थी और वह तेलुगू बोल रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधी द्वारा चलाई गई गोली एटीएम मशीन के बगल से दीवार को चीरती हुई दूसरी ओर निकल गई।
पुलिस उपायुक्त के. वेंकटेश्वर राव ने कहा कि अपराध के लिए देसी कट्टे का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने बताया कि वे अपराधी तक पहुंचने के लिए एटीएम मशीन के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं