नई दिल्ली:
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) निजी भवन निर्माताओं के जरिये मकानों का निर्माण कराने पर विचार कर रहा है। डीडीए ऐसी कंपनियों की भागीदारी के जरिये रोहिणी इलाके में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक कमरे वाले स्टूडियो अपार्टमेंट बनाने पर भी विचार कर रहा है।
डीडीए की एक बैठक में यह प्रस्ताव पेश किया गया। ये निर्माण कार्य दिल्ली के मास्टर प्लान 2021 के नियमों के अनुसार होंगे।
इस बीच, डीडीए ने आवंटियों और डीडीए फ्लैटों में रहने वालों के लिए जुर्माना राहत योजना की तारीख 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है। प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं