विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2013

ठाणे में बिल्डर की गोली मारकर हत्या

ठाणे:

महाराष्ट्र के ठाणे जिला स्थित वसई क्षेत्र में एक बिल्डर की उसके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि उसके मित्र पर छह से सात अज्ञात हमलावरों के एक समूह ने तलवारों से हमला किया।

वसई पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल थोरवे ने कहा कि हमलावरों ने शैलेश गजानन ठाकुर (37) को कल शाम उस समय नजदीक से गोली मारी जब वह अपने कार्यालय के बाहर खड़े थे जबकि उसके मित्र प्रकाश हंडोरे (45) पर तलवारों से हमला किया गया।

ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि हंडोरे गंभीर रूप से घायल हैं। हंडोरे को वसई स्थित कार्डिनल ग्रेसिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक है।

सूत्रों के अनुसार ठाकुर बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) से तालुक रखते थे जिसका नेतृत्व हितेंद्र ठाकुर करते हैं। संदेह है कि हमला राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के चलते किया गया।

पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 307, 120 बी आरडब्ल्यू 34 तथा हथियार कानून की धारा तीन, चार, 25 (सी) के तहत मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com