विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2013

सोनिया, राहुल ने दी वित्तमंत्री चिदंबरम को बधाई

नई दिल्ली: लोकसभा में वर्ष 2013-14 का आम बजट पेश किए जाने के बाद वित्तमंत्री पी चिदंबरम को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी।

हालांकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बजट भाषण खत्म होने तथा वित्त विधेयक, 2013 पेश होने के बाद स्पीकर मीरा कुमार द्वारा सदन को शुक्रवार तक के लिए स्थगित किए जाने पर सदन से चले गए।

सदन स्थगित होने के बाद चिदंबरम कुछ क्षण तक सोनिया गांधी की सीट के पास खड़े रहे और कांग्रेस अध्यक्ष उनसे कुछ कहती देखी गईं। इसी बीच, पीछे की सीट पर बैठे राहुल गांधी उठकर आगे आए और हाथ मिलाकर चिदंबरम को बधाई दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बजट 2013, आम बजट, पी चिदंबरम, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, Budget, Budget 2013, P Chidambaram, Sonia Gandhi