विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2021

योगेंद्र यादव ने कहा- सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया, कृषि बजट कम किया

Budget 2021: यादव ने कहा- पिछली बार एक लाख 54 हज़ार करोड़ का बजट था, इस बार इसे घटाकर एक लाख 48 हज़ार करोड़ कर दिया

योगेंद्र यादव ने कहा- सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया, कृषि बजट कम किया
सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

Budget 2021: कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन (Farmers Movement) से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने आम बजट (Union Budget) पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ''सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. सरकार ने कृषि बजट (Agriculture Budget) कम किया है. पिछली बार एक लाख 54 हज़ार करोड़ का बजट था, इस बार इसे घटाकर एक लाख 48 हज़ार करोड़ कर दिया है.'' 

योगेंद्र यादव ने कहा कि ''सरकार ने मनरेगा का बजट कम किया है. गन्ना किसानों का भुगतान नहीं किया जा रहा. जिन योजनाओं से किसानों की आय बढ़नी है उनका बजट कम कर दिया है.''  

योगेंद्र यादव ने किसान आंदोलन की समस्याओं को लेकर कहा कि ''इंटरनेट बंद होने से हम लोग कट गए हैं, एक-दूसरे से बात नहीं कर पा रहे हैं. बिजली नहीं है, पानी की समस्या हो रही है. सरकार नहीं चाहती कि हमारी बात बाहर पहुंचे.'' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com