विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2017

जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने छुट्टियों में घर आए BSF जवान की गोली मारकर हत्या की

शहीद जवान रमीज पारी (33 साल) का ताल्लुक बीएसएफ की 73वीं बटालियन से था. पुलिस ने बताया कि आतंकवादी बीएसएफ जवान के घर में दाखिल हुए और परिवार के सदस्यों पर अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे.

जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने छुट्टियों में घर आए BSF जवान की गोली मारकर हत्या की
आतंकियों ने बीएसएफ के जवान रमीज अहमद पारी की हत्या कर दी
श्रीनगर:

उत्तरी कश्मीर के हज्जान इलाके में आतंकवादियों ने आज रात बीएसएफ के जवान की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी और परिवार के चार सदस्यों को घायल कर दिया. शहीद जवान रमीज अहमद पारी (33 साल) का ताल्लुक बीएसएफ की 73वीं बटालियन से था. पुलिस ने बताया कि आतंकवादी बीएसएफ जवान के घर में दाखिल हुए और परिवार के सदस्यों पर अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे. रमीज छुट्टियों में घर आए हुए थे.

बीएसएफ ने दिया संघर्षविराम उल्लंघन का जवाब, दो पाकिस्तानी सैनिक ढेर

बीएसएफ के इस जवान की मौके पर ही मौत हो गई. रमीज के परिवार के चार सदस्य- पिता, दो बेटे और चाची घायल हैं. जवान की चाची की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि तीन अन्य की हालत स्थिर है. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने इस घटना को ‘बर्बर और आमनवीय’ करार दिया और कहा कि दोषियों को दंडित किया जाएगा.

रमीज ने बीएसएफ में छह साल तक सेवा दी है. गौरतलब है कि इसी साल नौ मई को कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले सेना के अधिकारी उमर फैयाज का आतंकवादियों ने अपहरण किया था और गोली मारकर हत्या कर दी थी.  इससे पहले 9 मई को शोपियां में छुट्टी पर आए लेफ़्टिनेंट उमर फैयाज़ की भी आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com