विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2015

‘ब्रिटेन विरोधी' इस्लामवादी स्कूलों की होगी जांच

नई दिल्ली:

ब्रिटेन उन करीब 50 स्कूलों की जांच कर रहा है जिनकी स्थापना इस्लामवादियों ने की हैं तथा जहां पाकिस्तान, बांग्लादेश और सोमालिया से ताल्लुक रखने वाले परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं।

समाचार पत्र ‘द संडे टाइम्स’ के अनुसार ये स्कूल पूर्वी लंदन में टॉवर हैमलेट्स, उत्तर-पश्चिम लंदन में ब्रेंट, बर्मिंघम और ल्यूटन में स्थित हैं। इनमें से कुछ ने कथित तौर पर ‘ब्रिटिश मूल्यों को नुकसान पहुंचाने का काम किया है।’ ये स्कूल छानबीन से बचते हैं क्योंकि वे मुख्यधारा की शिक्षा व्यवस्था से बाहर संचालित हो रहे हैं। मुख्य धारा की शिक्षा व्यवस्था ब्रिटेन के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित होती है।

इन स्कूलों में बहुत सारे छात्र पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और सोमाली परिवारों से हैं।

अधिकारियों को इसका डर है कि इन संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को कट्टरपंथी बनाया जा सकता है।

इसी तरह के एक स्कूल ‘सिद्दीक एकैडमी’ को इस साल जनवरी में बंद कर दिया गया है। इसका संचालन मीजनुर रहमान कर रहा था जिसने पेशावर के सैनिक स्कूल में नरसंहार करने वाले तालिबान आतंकवादियों की पैरोकारी की थी।

पिछले महीने ब्रिटेन की गृह मंत्री थेरेसा मे ने कहा था कि अगर चुनाव में कंजरवेटिव चुने जाते हैं तो नियमन के दायरे से बाहर वाले इस तरह के केंद्रों की समीक्षा को लेकर कदम उठाया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, इस्लामवादी स्कूल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, सोमालिया, Britain, Islamic Schools, Pakistan, Bangladesh, Somalia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com