नई दिल्ली:
दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में भारत समेत पांच देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में सदस्यों देशो ब्राज़ील, रूस भारत चीन और दक्षिण अफ्रीका ने आपस में कूटनीतिक संबंधों को बेहतर बनाने और विश्व में एक मंच के रूप में अपनी भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। इसके अलावा ब्रिक्स देशों ने एक घोषणा में स्वीकार किया ईरान को परमाणु तकनीक के शांतिपूर्ण प्रयोग का अधिकार है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने माना कि ब्रिक्स के पांचो देशों के हित साझा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मंदी से सभी प्रभावित है और उन्होंने ब्रिक्स बैंक की वकालत की है। प्रधानमंत्री मुताबिक सदस्य देशों के बीच रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए वीजा नियमों में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिक्स के देश सुरक्षा परिषद में बदलाव के पक्ष में हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने माना कि ब्रिक्स के पांचो देशों के हित साझा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मंदी से सभी प्रभावित है और उन्होंने ब्रिक्स बैंक की वकालत की है। प्रधानमंत्री मुताबिक सदस्य देशों के बीच रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए वीजा नियमों में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिक्स के देश सुरक्षा परिषद में बदलाव के पक्ष में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं