विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2012

ब्रह्मेश्वर हत्याकांड का खुलासा जल्द : डीजीपी

पटना: बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीपीजी) अभयानंद ने मंगलवार को कहा कि जातीय संगठन माने जाने वाले रणवीर सेना के संस्थापक ब्रह्मेश्वर सिंह मुखिया की हत्या के पीछे गहरी साजिश थी। इस हत्याकांड का खुलासा जल्द ही हो जाएगा।

डीपीजी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मुखिया पर लगातार छह गोलियां चलाई गईं, जो शरीर को चीरते हुए बाहर निकल गईं, जबकि घटनास्थल से तीन ही खाली कारतूस बरामद हुए हैं।

पटना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अभयानंद ने कहा कि हत्या के इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने का अनुरोध किया गया है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।

अभयानंद के मुताबिक, इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं। इसके अलावा एक मुख्य आरोपी अभी तक फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों का न्यायालय में पॉलिग्राफी टेस्ट से इंकार करना उनकी संलिप्तता को मजबूत करता है।

विशेष जांच दल के कार्यो पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। मुखिया के पुत्र इंदुभूषण ने हालांकि कुछ दिन पूर्व जांच पर असंतोष जताया था।

उल्लेखनीय है कि भोजपुर में एक जून की सुबह अज्ञात अपराधियों ने ब्रह्मेश्वर सिंह मुखिया की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह अपने घर से टहलने के लिए निकले थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Brhmeshwar Singh Case, Brhmeshwar Singh, DGP, ब्रह्मेश्वर सिंह, ब्रह्मेश्वर सिंह हत्याकांड, हत्या का खुलासा, डीजीपी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com