यूपी में दर्जा प्राप्‍त राज्‍यमंत्री ने की बूथ कैपचरिंग, हुआ कैमरे में कैद

यूपी में दर्जा प्राप्‍त राज्‍यमंत्री ने की बूथ कैपचरिंग, हुआ कैमरे में कैद

तोताराम यादव का फाइल फोटो...

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त तोताराम यादव के ख़िलाफ़ बूथ कैप्चरिंग के मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई है। ये मामला मैनपुरी के पंचायत चुनाव का है। तोताराम पर आरोप है कि उन्होंने जमकर बूथकैप्चरिंग की।

ख़बर है कि 13 अक्टूबर को दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान तोताराम अपने सहयोगियों के साथ बेवर ब्लॉक के एक बूथ में घूसे और जमकर धांधली की। हैरानी की बात ये रही कि पोलिंग बूथ पर तैनात अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका नहीं बल्कि चुपचारप देखते रहे।

तोताराम यादव यूपी के पैक्सफैड के चेयरमैन भी हैं। इसके बाद भी वो मैनपुरी के बेवर ब्लॉक से ज़िला पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं। इस मामले में तोताराम के अलावा मौक़े पर मौज़ूद अधिकारियों के ख़िलाफ़ बेवर थाने में एफ़आईआर दर्ज़ की गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तोताराम आए दिन अपने बेतुके बयानों की वजह से विवादों में बने रहते हैं। जब पत्रकारों ने उनसे इस घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने बेतुका जवाब ही दिया।