विज्ञापन
This Article is From May 25, 2013

अहमदाबाद में सट्टेबाज गिरफ्तार, 1.28 करोड़ रुपये, एक किलो सोना बरामद

अहमदाबाद: गुजरात पुलिस ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण से जुड़े मामले में एक व्यक्ति को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस सट्टेबाज के पास से 1.28 करोड़ रुपये और एक किलो सोना बरामद किया गया।

पुलिस सह आयुक्त (अपराध) एके शर्मा ने बताया, विनोद मुलचंदानी नामक एक सट्टेबाज को आईपीएल सट्टेबाजी कांड के संबंध में गिरफ्तार किया गया है। ज्यादा जानकारी दिए बिना उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति के पास से 1.28 करोड़ रुपये नकद, एक किलोग्राम सोना और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इस कथित सट्टेबाज को शहर के रईस इलाके की एक इमारत से पकड़ा गया।

इंडियन प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग का कांड सामने आने के बाद गुजरात सरकार ने पुलिस आयुक्तों और अधीक्षकों से सट्टेबाजों की गतिविधियों पर करीबी नजर बनाए रखने के लिए कहा था। शुक्रवार को अतिरिक्त प्रमुख सचिव (गृह) एसके नंदा ने कहा कि पुलिस आयुक्तों और अधीक्षकों को उन लोगों के खिलाफ सबूत जुटाने के निर्देश दिए गए थे, जो सट्टेबाजी और जुए में शामिल रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, आईपीएल सट्टेबाजी, IPL Spot Fixing, IPL Betting