विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2011

'मुंबई, दिल्ली विस्फोटों के महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे'

नई दिल्ली: मुंबई और दिल्ली में दो महीने से भी कम अवधि पर हुए बम विस्फोटों की जांच में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं लेकिन अब तक किसी ऐसे आरोपी की पहचान नहीं हो सकती है, जिसने इन विस्फोटों की योजना बनाई या उसे अंजाम देने में मदद की। केन्द्रीय गृह मंत्री ने सितंबर महीने की अपने मंत्रालय की रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि सात सितंबर को दिल्ली में बहुत बड़ा बम विस्फोट हुआ, जिसमें 15 लोग मारे गए और 86 अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी के हवाले करने का फैसला किया गया। कोई सुराग हाथ लगा है या नहीं, इस सवाल पर गृह मंत्री ने कहा, यदि आप पूछ रहे हैं कि क्या महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है तो जवाब है हां। अगर आप पूछ रहे हैं कि क्या किसी आरोपी की पहचान हो गई है तो जवाब है नहीं, अब तक नहीं। मुंबई में तीन जगहों पर 13 जुलाई को हुए विस्फोटों में 24 लोग मारे गए थे। दिल्ली उच्च न्यायालय में सात सितंबर को विस्फोट हुआ तथा, जिसमें 15 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, दिल्ली, विस्फोट, सुराग