विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2016

बम होने की सूचना के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान को रोका गया

बम होने की सूचना के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान को रोका गया
प्रतीकात्मक फोटो
कोलकाता: कोलकाता एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान को बम होने के शक में रोका गया है. दरअसल, एक महिला ने फोन कर विमान में बम होने की सूचना दी. यह विमान गुवाहाटी से कोलकाता जा रहा था. इस विमान में 114 यात्री सवार थे.

फिलहाल विमान की गहन तलाशी चल रही है और बम निरोधी दस्ते को बुला लिया गया है. इस महिला ने एयर इंडिया को 8 बजकर 20 मिनट पर फोन कर सूचना दी कि 9.30 बजे गुवाहाटी जाने वाले विमान में बम है. इसके बाद तुरंत सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया और 114 यात्रियों की यात्रा को रोक दिया गया. इससे मद्देनजर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलकाता, कोलकाता एयरपोर्ट, एयर इंडिया का विमान, विमान में बम, Kolkata, Kolkata Airport, Air India Plane, Bomb In Plane
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com