विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2016

बिहार : औरंगाबाद में पुनपुन नदी में नाव पलटी, एक की मौत, नौ अन्य लापता

बिहार : औरंगाबाद में पुनपुन नदी में नाव पलटी, एक की मौत, नौ अन्य लापता
प्रतीकात्मक तस्वीर
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के खुदवा थाना अन्तर्गत क्लेन गांव समीप पुनपुन नदी में मंगलवार को एक नाव के पलट जाने से उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दस अन्य लापता बताए जा रहे हैं.

दाउदनगर नगर पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि इस हादसे में लापता हुए लोगों की स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है.

उन्होंने बताया कि उक्त नाव पर कुल 20 लोग सवार थे और नदी के तेज बहाव होने के कारण नाविक नाव को नहीं संभाल सका, जिसके फलस्वरूप उक्त नाव पलट गई.

संजय ने बताया कि उक्त नाव पर सवार दस अन्य लोग किसी तरह तैरकर नदी के बाहर निकल आए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, औरंगाबाद, पुनपुन नदी, नाव दुर्घटना, Boat Capsizes, Punpun River, Aurangabad, Bihar