विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2021

मुंबई में कोरोना टीकाकरण केंद्र आने में असमर्थ लोगों को बीएमसी घर जा कर टीका लगाएगी

महानगरपालिका ने कहा कि उन नागरिकों को घर जा कर टीका लगाने की मांग उठ रही थी जो विभिन्न शारीरिक या चिकित्सकीय कारणों से चलने-फिरने में अक्षम हैं और टीकाकरण केंद्र तक जाने में असमर्थ हैं.

मुंबई में कोरोना टीकाकरण केंद्र आने में असमर्थ लोगों को बीएमसी घर जा कर टीका लगाएगी
30 जुलाई से बीएमसी मुंबई में ये अभियान शुरू करेगी. (सांकेतिक तस्वीर)
मुंबई:

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) प्रयोग के तौर पर शुक्रवार से कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान के तहत घर-घर जाकर उन लोगों को टीका लगाने का काम शुरू करेगी जो टीकाकरण के लिए केंद्रों तक आने में सक्षम नहीं हैं. उसने कहा कि यह पहल ‘‘के-पूर्वी प्रशासनिक वार्ड'' से शुरू की जाएगी जिसमें अंधेरी ईस्ट, मारोल, चकाला और अन्य पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्र आते हैं. बीएमसी (BMC) ने बृहस्पतिवार दोपहर को एक बयान में कहा कि जो नागरिक शारीरिक या चिकित्सकीय कारणों से, टीकाकरण के लिए केंद्रों तक आने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें 30 जुलाई से शुरू हो रहे इस अभियान के तहत टीका लगाया जाएगा.

मुंबई सहित महाराष्ट्र के 25 जिलों में कोरोना पाबंदियों में मिल सकती है ढील, सीएम उद्धव लेंगे अंतिम फैसला

उसने कहा कि विशेषज्ञ समिति के निर्देशानुसार, इन नागरिकों को कोवैक्सीन की खुराक दी जाएगी और टीकाकरण प्रक्रिया विशेषज्ञों की उपस्थिति में होगी तथा सभी जरूरत एहतियात बरती जाएंगी. महानगरपालिका ने कहा कि उन नागरिकों को घर जा कर टीका लगाने की मांग उठ रही थी जो विभिन्न शारीरिक या चिकित्सकीय कारणों से चलने-फिरने में अक्षम हैं और टीकाकरण केंद्र तक जाने में असमर्थ हैं. बीएमसी (BMC) ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए टीकाकरण गैर सरकारी संगठन प्रोजेक्ट मुंबई की मदद से किया जाएगा.

VIDEO: कोरोना टीके की दूसरी खुराक बेहद कारगर - बीएमसी सर्वे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com