विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2014

मुंबई में बीएमसी के गड्ढे ने ली दो नाबालिग बाइकर्स की जान

मुंबई:

मुंबई के कांदिवली में मथुरा दास रोड पर बीएमसी का खोदा हुआ गड्ढा एक बार फिर जानलेवा साबित हुए। गड्ढे में गिरकर दो बाइक सवारों की मौत हो गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले एक महीने से 20 फुट खुदा ये गड्ढा खुला पड़ा है। आज दोपहर कांदिवली के लालजी पाड़ा में रहने वाले रियाज़ और ज़ुबैर नाम के दो दोस्त तेज़ रफ़्तार से जा रहे थे।

पानी भरा होने की वजह से दोनों को गड्ढ़ा दिखा नहीं और दोनों गड्ढे में गिर गए। जब तक फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने दोनों को गड्ढ़े से बाहर निकाला तब तक देर हो चुकी थी।

दोनों में से एक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

हालांकि, एक पहलू ये भी है कि दोनों लड़के नाबालिग थे और बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई में दुर्घटना, मथुरा दास रोड पर दुर्घटना, नाबालिग बाइकर्स की मौत, Mumbai Accident, Two Minors Bikers Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com