विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2017

ब्लू व्हेल गेम मामला : फेसबुक और गूगल को हाई कोर्ट की फटकार, कहा- हफ्ते भर में हलफनामा दो..

अदालत ने तल्ख शब्दों में कहा कि आप को पहले जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए. लोग मर रहे हैं.

ब्लू व्हेल गेम मामला : फेसबुक और गूगल को हाई कोर्ट की फटकार, कहा- हफ्ते भर में  हलफनामा दो..
ब्लू व्हेल गेम मामला : फेसबुक और गूगल को हाई कोर्ट की फटकार (प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई: जानलेवा ब्लू व्हेल गेम मामले में फेसबुक और गूगल को बॉम्बे हाई कोर्ट ने नोटिस दिया है. एक सप्ताह के भीतर हलफनामा देने का आदेश जारी किया है.

पढ़ें- 'ब्लू व्हेल चैलेंज' गेम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी, शुक्रवार को होगी सुनवाई

आज बॉम्बे हाई कोर्ट ने फेसबुक और गूगल के भारतीय अधिकारियों को फटकार भी लगाई. आज सुनवाई के दौरान दोनों के ही वकीलों ने बताया कि उन्हें कल ही जनहित याचिका की प्रति मिली है. इस पर अदालत ने कहा आपको मामले की गंभीरता पता है.

पढ़ें- रोते हुए बोली ब्लू व्हेल गेम की शिकार लड़की, मैं झील में नहीं कूदी तो मेरी मम्मी मर जाएगी

गूगल और फेसबुक के वकीलों ने दलील दी कि याचिका में  उनके भारतीय दफ़्तर को पार्टी बनाया गया है जबकि उनके मुख्य कार्यालय विदेशों में हैं. इस पर अदालत ने तल्ख शब्दों में कहा कि आप को पहले जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए. लोग मर रहे हैं और आप टेक्निकल ग्राउंड पर अपने खिलाफ मामला खारिज करवाना चाहते हैं? 

अदालत ने दोनों कंपनियों के वकीलों को आदेश दिया कि याचिकाकर्ता के वकील को विदेशों में दोनों कंपनियों के दफ्तरों वे पते और पूरी जानकारी दे ताकि उन्हें भी पार्टी बनाया जा सके. साथ ही एक सप्ताह में हलफनामा दायर कर ये बताएं कि ब्लू व्हेल गेम का लिंक क्यों नही हटाई जा रहा है.

VIDEO:ब्लू व्हेल की चपेट में आई जोधपुर की लड़की
 
वकील शहजाद नकवी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर फेसबुक, गूगल और याहू जैसी कंपनियों को ब्लू व्हेल गेम के सर्कुलेशन को ब्लॉक करने का आदेश देने की मांग की है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com