नई दिल्ली:
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रावास में कथित तौर पर ब्लू फिल्म बनाने के सनसनीखेज मामले को गंभीरता से लेते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विश्वविद्यालय प्रशासन से रिपोर्ट देने को कहा। मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस मामले में जेएनयू के कुलपति को 10 फरवरी को तलब किया गया है और एक रिपोर्ट देने को कहा गया है। खबरों के अनुसार, जेएनयू के छात्रावास में एक अश्लील फिल्म बनाई गई थी जिसमें शामिल युवक और युवती जेएनयू के स्कूल ऑफ लैंग्वेज के ही विद्यार्थी बताए जाते हैं। इस मामले में जेएनयू प्रशासन का कहना है कि चीफ प्रॉक्टर एचबी बोहीदार के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जेएनयू ने इस संबंध में विश्वविद्यालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी से शिकायत मिलने के बाद जांच कराने का फैसला किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जेएनयू, ब्लू फिल्म, मंत्रालय, रिपोर्ट