विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2015

उत्तर प्रदेश के एटा में एक मंदिर में हुआ विस्फोट

उत्तर प्रदेश के एटा में एक मंदिर में हुआ विस्फोट
प्रतीकात्मक चित्र
एटा: एटा के ‘बारासेनी मंदिर’ में एक शक्तिशाली विस्फोट उस समय हुआ जब मंदिर के पुजारी शाम की आरती की तैयारियां कर रहे थे।

थानाधिकारी जेएम रावत ने रविवार को बताया कि कल पुजारी रूप किशोर मंदिर में शाम की आरती की तैयारियां कर रहे थे, उसी समय जोरदार विस्फोट हुआ। हालांकि इस विस्फोट में जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण दीवारों में दरार आ गई और खिड़कियों भी टूट गई हैं।

पुलिस के अनुसार यह किसी की शरारत भी हो सकती है।

उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद नमूने एकत्र किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एटा, उत्तर प्रदेश, बारासेनी मंदिर, मंदिर में विस्फोट, Etah, Uttar Pradesh, Baraseni Temple, Blast In Temple