इजराइली दूतावास में विस्फोट का मामला, गृहमंत्रालय ने NIA को सौंपा मामला

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इजराइली दूतावास के पास विस्फोट मामले में जांच एनआईए को सौंप दिया गया है.

इजराइली दूतावास में विस्फोट का मामला, गृहमंत्रालय ने NIA को सौंपा मामला

इजराइली दूतावास विस्फोट की जांच NIA के पास

गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी में इजराइली दूतावास के पास विस्फोट मामले में जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपा है. अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में बताया. दिल्ली में शुक्रवार शाम को इजराइली दूतावास के पास हल्की तीव्रता का आईईडी विस्फोट हुआ था. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इजराइली दूतावास के पास विस्फोट मामले में जांच एनआईए को सौंप दिया गया है.''

उच्च सुरक्षा वाले डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग पर दूतावास से करीब 150 मीटर की दूरी पर विस्फोट हुआ था जिसमें कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गयी थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और इस आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा की. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दोषियों को पकड़ने के लिए अपना पूरा जोर लगा देगा.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि दोनों नेताओं ने विस्फोट मामले में जांच कर रही भारतीय और इजराइली सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय को लेकर संतोष व्यक्त किया. इजराइली विदेश मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली में उसके सभी राजनयिक और दूतावास कर्मी सुरक्षित हैं.


ये वीडियो भी देखें : इजरायली दूतावास के बाहर धमाके में शक की सुई ईरानी संदिग्धों पर
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com