विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2012

रास चुनावों में उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी में घमासान

नई दिल्ली: राज्यसभा चुनावों में उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी में अंदर ही अंदर घमासान शुरू हो गया है।

झारखंड में बीजेपी ने एक एनआरआई अंशुमान मिश्रा को टिकट दिया है जिसका विरोध शुरू हो गया है। उद्योगपति अंशुमान मिश्रा को झारखंड से राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने से बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा इतने नाराज़ हैं कि उन्होंने बीजेपी की ओर से बजट पर बोलने से इनकार कर दिया है।

सिन्हा के मुताबिक वह भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना चाहते थे लेकिन अंशुमान मिश्रा को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उनके लिए यह मुमकिन नहीं होगा। आडवाणी, सुषमा सहित कई नेता पार्टी के इस फैसले से खफा हैं।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एसएस आहलुवालिया के दावे को दरकिनार करते हुए अंशुमान तिवारी को टिकट दिया गया है।

महाराष्ट्र में भी राज्यसभा उम्मीदवार के चयन पर पार्टी में असंतोष है। महाराष्ट्र में अजय संचेती को टिकट दिया गया है जो गडकरी के करीबी दोस्त हैं। इसका भी विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में यह मामला उठ सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राज्यसभा, चुनाव, उम्मीदवार, बीजेपी, Bjp, Rajyasabha