विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2017

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के चुनावी वादे : महिलाओं को सुरक्षा, माफिया पर लगेगी लगाम

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शिमला में विजन डॉक्यूमेंट जारी किया, कानून व्यवस्था को बेहतर करने के उपायों पर मुख्य जोर

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के चुनावी वादे : महिलाओं को सुरक्षा, माफिया पर लगेगी लगाम
बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट जारी कर दिया है.
शिमला: बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी कर दिया है. बीजेपी ने इसमें माफिया राज को खत्म करने, महिलाओं की सुरक्षा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त चारधाम यात्रा और युवाओं के लिए रोजगार के मुद्दे प्रमुख रूप से शामिल किए हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को शिमला में  विजन डॉक्यूमेंट जारी किया.

इसमें मुख्यमंत्री कार्यालय में सभी तरह के अपराधों की रिपोर्टिंग के लिए 24 घंटे के लिए एक हेल्पलाइन शुरू करना, मादक पदार्थों और अपराध से निपटने के लिए सोमनाथ वाहिनी स्थापित करना शामिल है, जो कि एक कार्यबल होगा.

यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश की सत्ता के लिए पूरा जोर लगा रही बीजेपी, प्रचार में ताकत झोंकी

कोटखाई बलात्कार एवं हत्या का मामला तथा अन्य घटनाओं को लेकर हुए व्यापक प्रदर्शन के मद्देनजर कानून व्यवस्था को बेहतर करने के उपायों पर मुख्य जोर दिया गया है.

VIDEO : चुनाव की घोषणा

विजन डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी के विधायक अपनी सभी संपत्ति की घोषणा करेंगे.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com