विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2014

अब चाय पिलाकर वोट मांगेगी भाजपा!

नई दिल्ली:

बीजेपी ने चुनाव के लिए नई रणनीति बनाई है। अब बीजेपी चाय पर राजनीतिक चर्चा को बढ़ावा देगी। वहीं, बीजेपी चाय पिलाकर वोट मांगने उतरेगी।

नरेंद्र मोदी भी चाय पर होने वाली चर्चाओं में शामिल होंगे। 12 फरवरी को वह चाय मुहिम की शुरुआत करेंगे। बीजेपी ने देश में 1000 जगहें चाय पार्टी के लिए चुनी है। बीजेपी की दो करोड़ लोगों तक पहुंचने की कोशिश है, इस मुहिम के ज़रिये। वहीं जनसंपर्क अभियान में तकनीक का पूरा इस्तेमाल किया जाएगा। पार्टी के बड़े नेता लोगों के सवालों का जवाब देंगे।

पार्टी की नेता सुषमा स्वराज का कहना है कि चाय की चुस्की लेते हुए जो चर्चा होती है वह बहुत ही सहज होती है और तनाव से परे होती है। उसी से सूत्र पकट के इस पूरे प्रोग्राम की योजना बनाई गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, चाय पर राजनीति, चाय पिलाकर वोट, लोकसभा चुनाव 2014, सुषमा स्वराज, Narendra Modi, Politics On Tea, Loksabha Polls 2014