विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2019

नागरिकता संशोधन कानून पर BJP को बड़ा झटका, अब सहयोगी असम गण परिषद उतरी विरोध में

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act 2019) पर पूर्वोत्तर में जारी हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है.

नागरिकता संशोधन कानून पर BJP को बड़ा झटका, अब सहयोगी असम गण परिषद उतरी विरोध में
CAB 2019: अमित शाह ने हाल ही में कैब को लेकर पूर्वोत्तर के नेताओं से मुलाकात की थी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act 2019) पर पूर्वोत्तर में जारी हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पूर्वोत्तर में बीजेपी की प्रमुख सहयोगियों में से एक असम गण परिषद ने पहले कानून का समर्थन किया था, लेकिन अब इसके विरोध का ऐलान किया है. असम गण परिषद (AGP) ने वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक के बाद यह फैसला लिया है. वहीं, असम गण परिषद ने यह भी कहा है कि वो नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी. इस मुद्दे पर असम गण परिषद का एक दल प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से भी मिलेगा. बता दें कि एजीपी बीजेपी की अगुवाई वाली असम सरकार का भी हिस्सा है और राज्य की कैबिनेट में उसके तीन मंत्री भी हैं. 

पूर्वोत्तर में सुधर रहे हैं हालात, गुवाहाटी और शिलांग में आज भी कर्फ्यू में ढील 

आपको बता दें कि असम गण परिषद (AGP) ने संसद में नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया था. इसके बाद पार्टी में दो फाड़ की खबरें आईं. पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिय़ा. आपको बता दें कि ऑल असम स्टुडेंट्स यूनियन (आसू) ने भी संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. आसू के प्रमुख सलाहकार समज्जुल भट्टाचार्य ने असम के लोगों से कथित ‘‘विश्वासघात'' करने के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं की निंदा की और इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.  

नागरिकता कानून को लेकर हिंसा करने वालों को ममता बनर्जी ने दी चेतावनी, कहा- परेशानी खड़ी मत कीजिए

आज कर्फ्यू में दी गई है ढील
नागरिकता क़ानून को लेकर सबसे ज़्यादा और हिंसक प्रदर्शन देश के पूर्वोत्तर राज्यों में हो रहे हैं. हालांकि बीते दो दिन से यहां हालात बेहतर हो रहे हैं. छिटपुट घटनाओं के अलावा गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, शिलांग समेत दूसरे संवेदनशील इलाकों में शांति हैं. गुवाहाटी और शिलांग में आज क़र्फ़्यू में फिर ढील जा रही है. इससे पहले कल दोनों जगहों पर परसों रात की शांति के मद्देनज़र दिन में क़र्फ़्यू में ढील दी गई थी. डिब्रूगढ़ में आज सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक क़र्फ़्यू में ढील दी गई है. तीन दिन पहले गुवाहाटी में हिंसा में बड़े पैमाने पर आगज़नी हुई और सार्वजनिक संपत्ति को नुक़सान पहुंचा गया. जिसके बाद पुलिस की गोली से दो युवकों की मौत भी हुई. 

VIDEO: नागरिकता बिल के बारे में क्या सोचती है जनता?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कोलकाता रेप मर्डर केस में ममता सरकार को घेरने की तैयारी में BJP, विरोध-प्रदर्शन के लिए बनाया ये प्लान
नागरिकता संशोधन कानून पर BJP को बड़ा झटका, अब सहयोगी असम गण परिषद उतरी विरोध में
मुंबई एयरपोर्ट पर इथोपियन एयरलाइंस में जा रहे लगेज में लगी भीषण आग, आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
Next Article
मुंबई एयरपोर्ट पर इथोपियन एयरलाइंस में जा रहे लगेज में लगी भीषण आग, आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;