नई दिल्ली:
संसद में विपक्ष के निशाने पर आए केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर जवाब देने को तैयार हैं। आधिकारिक सूत्रों ने इस बात पर अफसोस प्रकट किया कि गृहमंत्री के जवाब देने के लिए तैयार होने के बावजूद भाजपा ने संसद को ठप्प करना पसंद किया। इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने संसद को बाधित करने को लेकर विपक्ष की निंदा की। उन्होंने कहा, फिलवक्त, हम विपक्ष से सदन में फिर से आने की अपील करना चाहते हैं। कृपया, सदन को बाधित नहीं करें। इसे नियमित अ5यास न बनाएं। अब बहुत हो गया। यदि कोई कारण है, तो हमें बताइए, हम उन कारणों का समाधान करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं