विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2012

बीजेपी सत्ता में आई तो सीमाएं सील कर देंगे : गडकरी

बीजेपी सत्ता में आई तो सीमाएं सील कर देंगे : गडकरी
गुवाहाटी: बीजेपी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर 'वोटबैंक की राजनीति' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी यदि सत्ता में आई, तो देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील करने के लिए कदम उठाएगी, ताकि घुसपैठ को रोका जा सके।

गडकरी ने कहा, यदि बीजेपी सत्ता में आई, तो हमारी शीर्ष प्राथमिकता देश की सीमाओं को सील करना होगा...यदि चारों तरफ से शत्रुओं से घिरा इस्राइल अपनी सीमाओं को सील कर सकता है, तो हम क्यों नहीं।

भारत-चीन युद्ध के 50 साल पूरा होने पर गुरुवार सुबह बीजेपी अध्यक्ष ने एक रैली को हरी झंडी दिखाते हुए भारत के नेताओं का आह्वान किया कि वे इस्राइल से सीख लें और दुश्मनों को दूर रखें।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गडकरी ने कहा, किसी भी देश की यात्रा के लिए वीजा की जरूरत होती है और व्यक्ति कों कई सारे दस्तावेज दाखिल करने पड़ते हैं। लेकिन यहां हमारे देश ने अपने सीमाओं को पूरी तरह से खोल दिया है और (अवैध प्रवासियों) कहा गया है कि हमारे देश में प्रवेश करो, जमीन खरीदो, संपत्ति खरीदो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nitin Gadkari, Indian Borders, BJP On Sealing Borders, नितिन गडकरी, भारतीय सीमा