
भाजपा ने शनिवार को कहा कि वह न्यायमूर्ति एके गांगुली का मुद्दा संसद में उठाएगी, जिनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के पैनल ने प्रतिकूल टिप्पणी की है।
न्यायमूर्ति गांगुली पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने माइक्रोब्लागिंग साइट ट्वीटर पर अपने संदेश में कहा, ऐसा कोई जिसने मानवाधिकार का उल्लंघन किया है, मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर नहीं बना रह सकता। हम इस मुद्दे को संसद मे बुलंद करेंगे।
सुषमा की पहले यह राय थी कि न्यायमूर्ति गांगुली को इस्तीफा देना चाहिए। एक इंटर्न के यौन उत्पीड़न के मामले में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस गांगुली के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं