
कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
तिरुवनंतपुरम:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लोगों को सचेत किया कि उन्हें उन ताकतों के खिलाफ एकजुट होना होगा, जो देश को मजबूत नहीं, बल्कि कमजोर कर रही हैं. केरल विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रमेश चेन्निथाला की अगुवाई वाली राज्यव्यापी यात्रा के समाप्ति दिवस पर राहुल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "हम (कांग्रेस) नफरत नहीं फैलाते हैं, हम देश को नहीं बांटते हैं, हम देश के संस्थानों को बर्बाद नहीं करते हैं, इसके स्थान पर हम प्रतिष्ठानों की इज्जत करते हैं और उसकी परिधि में रहकर काम करते हैं. भाजपा देश को मजबूत नहीं करेगी, बल्कि समाज को बांटकर देश को कमजोर करेगी. हर व्यक्ति जो भारत से प्यार करता है, उसे एकसाथ खड़ा होना चाहिए और बुराई से लड़ना चाहिए."
राहुल ने कहा, "केरल में जहां मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार सत्ता में है, मैं वाम पार्टी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह फासीवादी ताकत से लड़ना चाहते हैं?" उन्होंने कहा, "क्या वह (माकपा) फासीवादी ताकतों से मिलने वाली चुनौती स्वीकार करेंगे. यह बहुत जरूरी है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर इस बुराई से लड़ने के लिए अपना पक्ष स्पष्ट करे."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राहुल ने कहा, "केरल में जहां मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार सत्ता में है, मैं वाम पार्टी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह फासीवादी ताकत से लड़ना चाहते हैं?" उन्होंने कहा, "क्या वह (माकपा) फासीवादी ताकतों से मिलने वाली चुनौती स्वीकार करेंगे. यह बहुत जरूरी है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर इस बुराई से लड़ने के लिए अपना पक्ष स्पष्ट करे."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं