विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2012

बंगारू पर नरम थी भाजपा : शांता कुमार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शांत कुमार ने रविवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को लेकर भाजपा का रवैया नरम रहा था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
धर्मशाला: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शांत कुमार ने रविवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को लेकर भाजपा का रवैया नरम रहा था। यदि भाजपा ने पहले ही इस दिशा में कार्रवाई की होती तो आज उसे शर्मिंदगी का सामना नहीं करना पड़ता।

वह बंगारू को रिश्वत के एक मामले में अदालत द्वारा चार साल कैद की सजा सुनाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने वर्ष 2001 में भी बंगारू को हटाने की मांग की थी, जब वह कैमरे पर एक फर्जी कम्पनी के डीलर से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते पाए गए थे।

इस सम्बंध में शांता कुमार ने कहा, "जब मैंने यह मांग उठाई तो पार्टी के कुछ नेता इससे खुश नहीं थे। अब वे कह रहे हैं कि उनका बंगारू से कोई लेना-देना नहीं है।" उन्होंने कहा, "यदि हमने उस वक्त कार्रवाई की होती तो आज हम यह कहने की स्थिति में होते कि हमने भ्रष्टाचार में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की, न कि हमें यह कहना पड़ता कि हमने वक्त पर कार्रवाई नहीं की।"

शांता कुमार ने यह भी कहा कि भाजपा को आत्मपरीक्षण करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "यह भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ कड़े कदम उठाने का समय है। इसमें हिमाचल प्रदेश की भाजपा शसित सरकार भी अपवाद नहीं हो सकती।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बंगारू लक्ष्मण, Bagaru Laxman, भाजपा, BJP, शांता कुमार, Shanta Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com