विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2018

किसी भी कीमत और किसी भी माध्यम से सत्ता हथियाना चाहती है भाजपा : कांग्रेस

पार्टी ने साथ ही सवाल किया कि क्या इससे समूचा पूर्वोत्तर क्षेत्र अस्थिरता में नहीं ढकेला जा रहा है?

किसी भी कीमत और किसी भी माध्यम से सत्ता हथियाना चाहती है भाजपा : कांग्रेस
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए चुनाव और उसके बाद के घटनाक्रम को लेकर भाजपा पर आरोप लगाया कि सत्तारूढ दल द्वारा किसी भी कीमत और किसी भी माध्यम से सत्ता हथियाने के कारण प्रत्येक भारतीय चिंतित है. पार्टी ने साथ ही सवाल किया कि क्या इससे समूचा पूर्वोत्तर क्षेत्र अस्थिरता में नहीं ढकेला जा रहा है? कांग्रेस ने साथ ही आज त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के लोगों को बधाई देते हुए उम्मीद जतायी कि इन राज्यों की नयी सरकारें शांति, प्रगति, आपसी मेलजोल और विकास के एजेंडे पर चलेंगी.

पूर्वोत्तर के इन तीन राज्यों के चुनावों में जहां त्रिपुरा और नगालैंड में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया वहीं मेघालय में 21 सीटें लाकर वह सबसे बडी पार्टी बनकर उभरी किंतु कांग्रेस मेघालय में भी सरकार नहीं बना पायेगी क्योंकि राज्य के राज्यपाल गंगाप्रसाद ने एपीपी नेता कोनराड के संगमा को नयी सरकार बनाने का न्योता दिया है. एनपीपी को भाजपा समर्थन दे रही है.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज ट़वीट कर कहा, ' त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय के लोगों को हमारी शुभकामनाएं.' उन्होंने कहा, ' हम गंभीरता से यह उम्मीद और प्रार्थना करते हैं कि नयी सरकारें शांति, प्रगति, साथ मिलजुलकर रहने और विकास के एजेंडे को आगे बढायेंगी.' सुरजेवाला ने कहा, 'हम यह भी उम्मीद करते हैं कि लोगों विशेषकर युवाओं के मुद़्दों पर प्राथमिकता के साथ ध्यान दिया जाएगा' उन्होंने कहा, 'प्रत्येक भारतीय, भाजपा द्वारा किसी भी कीमत पर और किसी भी माध्यम से सत्ता हथियाये जाने को लेकर चिंतित है और क्या इसके कारण समूचे पूर्वोत्तर क्षेत्र को अस्थिरता में नहीं ढकेल जा रहा है?’’ भाषा माधव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: