विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2016

उप्र चुनाव : बीजेपी की रणनीति, चेतना यात्रा से दलितों के बीच पैठ बढ़ाने की कोशिश

उप्र चुनाव : बीजेपी की रणनीति, चेतना यात्रा से दलितों के बीच पैठ बढ़ाने की कोशिश
गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
सारनाथ: यूपी चुनावों में दलित वोटों को साथ लेने की रणनीति पर काम करते हुए बीजेपी ने एक और बड़ा दांव चला है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार एक बजे सारनाथ से धम्म चेतना यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। 87 साल के बौद्ध भिक्षु धम्म वीरियो इस यात्रा की अगुवाई करेंगे। यह यात्रा अगले छह महीने तक यूपी में चलेगी और यह ख़ासतौर से दलित बहुल इलाक़ों का दौरा करेगी। यात्रा का समापन 24 अक्टूबर को लखनऊ में होगा। बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने यात्रा की रूपरेखा तैयार की है। उन्होंने इस यात्रा के बारे में कई बार महत्वपूर्ण बौद्ध गुरुओं से मुलाक़ात भी की है।

दलित वर्ग के वोटरों को लुभाना
इस यात्रा का मक़सद सामाजिक समरसता और सभी समुदायों को एक करने का संदेश प्रचारित और प्रसारित करना बताया जा रहा है। लेकिन यह दलित वर्ग में बीजेपी और प्रधानमंत्री का संदेश पंहुचाने और पैठ बढ़ाने के मक़सद से की जा रही हैं। धम्म वीरियो 14 अप्रैल को महू में बाबा साहब अंबेडकर के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में मोदी के साथ मंच पर मौजूद थे।

दरअसल बीजेपी को लगता है कि मायावती से दलित वर्ग के वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए जरूरी है कि बौद्ध धर्म के अनुयायियों को आगे किया जाए। बीजेपी इससे पहले राजा सुहेलदेव के लिए बड़े कार्यक्रम कर चुकी है। चौबीस फरवरी को बहराइच में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने उनकी प्रतिमा का अनावरण किया था। पासी, राजभर और कोरी समाज के पूज्य राजा सुहेलदेव के नाम पर मोदी सरकार ने एक ट्रेन भी शुरू की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
धम्म चेतना यात्रा, सरनाथ, दलित वोट, उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव, अखिलेश यादव, यूपी में बीजेपी, मायावती, Dhamm Meditation, Sarnath, Dalit Vote Bank, UP Assembly Poll 2017, Akhilesh Yadav, Mayawati
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com