
दिल्ली में सोमवार को भाजपा के आला नेताओं और मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक हुई, जिसमें 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति तय की गई।
बैठक के बाद पार्टी नेता अनंत कुमार ने बताया कि भाजपा 'नरेंद्र मोदी फॉर पीएम' कैंपेन चलाएगी और 10 करोड़ परिवारों तक जाएगी। भाजपा का कहना है कि वह जनता से वोट मांगेगी और नोट भी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन का दबाव भाजपा भी पर दिखाई दे रहा है। बैठक में वोटरों से सीधे संपर्क बनाने की जरूरत पर जोर दिया गया, साथ ही साफ छवि के उम्मीदवारों को ही चुनाव में खड़ा करने की बात की जा रही है।
भाजपा ने कहा है कि देशभर में नरेंद्र मोदी की रैलियां जारी रहेंगी। वहीं मंगलवार (25 दिसंबर) को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी अपने शासन वाले राज्यों में सुशासन दिवस मनाएगी।
दिल्ली पहुंचने पर भाजपा ने अपने मुख्यमंत्रियों का स्वागत फूल बरसा कर किया। हाल ही में विधानसभा चुनावों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर वसुंधरा राजे, शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और हर्षवर्धन को सम्मानित किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं