विज्ञापन
This Article is From May 07, 2012

आजाद के खिलाफ भाजपा देगी विशेषाधिकार हनन का नोटिस

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद के खिलाफ विशेषधिकार हनन का नोटिस देगी, क्योंकि पिछले तीन साल में कई मौकों पर वह अपने मंत्रालय के बारे में 'गलत तथ्य' देते रहे हैं।

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि उन्होंने 14 दृष्टांतों की सूची तैयार की है जिसमें यह उल्लेख है कि आजाद ने किन अवसरों पर गलत जानकारी दी। उन्होंने कहा, "हम आजाद के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे।"

जायसवाल ने भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) को भंग करने और उसके बदले एक अति महत्वपूर्ण निकाय नेशनल काउंसिल फॉर ह्यूमन रिसोर्स इन हेल्थ (एनसीएचआरएच) की स्थापना के सरकार के प्रस्ताव का भी विरोध किया। उन्होंने कहा, "सरकार सभी वैधानिक निकायों को भंग करने का प्रयास कर रही है ताकि सब कुछ उसके नियंत्रण में रहे।"

भाजपा की चेतावनी के जवाब में कांग्रेस ने कहा कि भाजपा अपने अधिकारों के उपयोग के लिए स्वतंत्र है और नोटिस पेश किए जाने पर उसका समुचित जवाब दिया जाएगा।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, "यदि भाजपा ने अपने विशेषाधिकार के उपयोग के लिए एक खास संसदीय प्रकिया को चुना है तो यह उसकी मर्जी है। हम समुचित जवाब देंगे।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुलाम नबी आजाद, विशेषाधिकार हनन का नोटिस, BJP