बिहार: सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ टिप्‍पणी करने वाले MLC टुन्‍ना पांडेय को BJP ने किया सस्‍पेंड

बिहार राज्‍य बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पांडे के निलंबन का आदेश जारी किया, जिसकी प्रति मीडिया को जारी की गई है

बिहार: सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ टिप्‍पणी करने वाले MLC टुन्‍ना पांडेय को BJP ने किया सस्‍पेंड

सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ कमेंट करना टुन्‍ना पांडेय को भारी पड़ा है

खास बातें

  • एक दिन पहले जारी किया गया था कारण बताओ नोटिस
  • टुन्‍ना के बयान से बीजेपी-जेडीयू के रिश्‍ते में आ रही थी खटास
  • कहा था- नीतीश कुमार परिस्थितियों के चलते मुख्यमंत्री हैं
पटना :

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ तीखी टिप्‍पणी करने वाले अपने MLC टुन्‍ना पांडेय को निलंबित कर दिया है. टुन्‍ना की नीतीश के खिलाफ दिए गए बयान से बिहार में गठबंधन के दोनों सहयोगियों बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच रिश्तों में खटास आ रही थी. बिहार राज्‍य बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पांडे के निलंबन का आदेश जारी किया, जिसकी प्रति मीडिया को जारी की गई है. इससे एक दिन पहले अनुशासनात्मक समिति के प्रमुख विनय सिंह ने विधान परिषद के सदस्य टुन्‍ना को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

बिहार : ग्रामीण इलाकों में लोग नहीं लगवा रहे वैक्सीन, बना रहे हैं बेसिर-पैर के ये बहाने

अपने पत्र में जायसवाल ने, नीतीश कुमार का नाम लिए बिना ‘‘पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करते हुए'' टिप्पणियां करने को लेकर पांडेय की खिंचाई की.जायसवाल के हस्ताक्षर वाले पत्र में कहा गया है, ‘‘इस (नोटिस) के बावजूद आपने अपने भाषण से एक बार फिर पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन किया जो साबित करता है कि आप अपने आप को पार्टी के दिशा निर्देशों से ऊपर समझते हैं. अत: आपको पार्टी से निलंबित किया जाता है.''यह कार्रवाई तब की गई है जब एक दिन पहले पांडेय ने कहा था कि वह तथ्य बता रहे थे . पार्टी के नोटिस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने यह भी कहा, ‘‘जब मुझे नोटिस मिलेगा तो मैं उसका जवाब दूंगा. ज्यादा से ज्यादा पार्टी मुझे निकाल सकती है. मैं अपना घर चलाने के लिए पार्टी पर निर्भर नहीं हूं.''

खाकी के अनुशासन में पलीता लगा रहा मोबाइल का चस्का, बिहार पुलिस के लिए जारी हुआ सख्त फरमान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि टुन्ना पांडेय ने सिवान के पूर्व राजद सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा से मुलाकात के बाद टिप्पणी की. शहाबुद्दीन का पिछले दिनों कोविड-19 की वजह से निधन हो गया. राजद प्रमुख लालू प्रसाद के करीबी समझे जाने वाले शहाबुद्दीन का भाजपा के साथ हमेशा विरोध रहा. पांडेय ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के चलते मुख्यमंत्री हैं और यही सच बोलने की उन्हें सजा मिली. टुन्‍ना ने कथित तौर पर कहा था कि नीतीश कुमार एक बार जदयू के दूसरे नंबर की पार्टी और उसके बाद तीसरे नंबर की पार्टी होने के बावजूद मुख्यमंत्री बने, और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे परिस्थितियों के चलते मुख्यमंत्री हैं, ये बात सच है.बिहार विधान परिषद में पांडेय का कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है. से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह राजद में शामिल हो सकते हैं जो विपक्ष में है लेकिन उसने विधानसभा में सबसे बड़े दल का दर्जा हासिल किया है.भाजपा विधान पार्षद के मुख्यमंत्री के खिलाफ ‘‘अमर्यादित'' बयान ने बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल पैदा कर दी थी.जदयू और राजग के एक अन्य सहयोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने इस पर नाखुशी जतायी और भाजपा से उचित कार्रवाई करने की अपील की.
बहरहाल, मुख्य विपक्षी दल राजद ने पांडेय का समर्थन करते हुए कहा कि वह लोगों की राय रख रहे थे.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)