बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, सांसदों के साथ बैठक करेंगे जेपी नड्डा

बैठक 29 अगस्त को बीजेपी आफिस में होगी, बिहार के पार्टी प्रभारी महासचिव भूपेन्द्र यादव और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, सांसदों के साथ बैठक करेंगे जेपी नड्डा

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की तैयारियों में जुट गई है. बिहार से आने वाले सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की बैठक होगी. यह बैठक 29 अगस्त को बीजेपी आफिस में होगी. बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी. बिहार के पार्टी प्रभारी महासचिव भूपेन्द्र यादव इसमें मौजूद रहेंगे. बिहार चुनाव में सक्रिय भूमिका निभा रहे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी बैठक में हिस्सा लेंगे. 

बिहार में एनडीए के घटक दलों जनता दल यूनाईटेड (JDU) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के बीच विवाद को लेकर बीजेपी अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि बिहार में एनडीए का नेतृत्व सीएम नीतीश कुमार करेंगे. बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने रविवार को स्पष्ट कर दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई में ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी घटक दल मिलकर चुनाव मैदान में उतरेंगे और जीत हासिल करेंगे. बिहार बीजेपी (Bihar BJP) प्रदेश कार्यकारिणी की डिजिटल बैठक के समापन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए नड्डा ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और उन पर ‘‘हल्की'' राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘जब-जब भाजपा, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) और लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) एक साथ आई हैं, तब-तब राजग (NDA)की जीत हुई है. इस बार भी हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और यशस्वी होंगे.''

जेपी नड्डा का यह बयान ऐसे समय में आया जब राजग के सहयोगियों जनता दल यूनाइटेड और लोजपा (LJP) के बीच लगातार वाकयुद्ध चल रहा है. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान कोरोना महामारी के मद्देनजर बिहार चुनाव टालने की मांग करते आ रहे हैं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण और बाढ़ की स्थिति को लेकर भी वह नीतीश कुमार पर लगातार सवाल उठाते आ रहे हैं. पासवान के इन बयानों को लेकर जदयू के नेता उन्हें निशाने पर भी लेते रहे हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: RJD की मांग- हर वोटर का कराया जाए इंश्योरेंस

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘मोदी जी का संदेश पहुंचाना है, भारत सरकार का संदेश भी पहुंचाना है और राजग द्वारा... नीतीश जी के द्वारा किए गए कार्य को भी नीचे तक ले जाना है. नीतीश जी के नेतृत्व में हम अगले चुनाव में जा रहे हैं. हम सबको पूरी ताकत के साथ लगना है.''