नई दिल्ली:
बीजेपी ने भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दे पर संसद में बहस और वोटिंग कराने की मांग की है। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री के बयान से सत्र का माहौल बिगड़ा है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चिदंबरम 2 जी घोटाले पर जवाब देने के लिए तैयार नहीं है। जबकि 2 जी के माइक्रो मैनेजमेंट में दोनों ही शामिल थे। सुषमा स्वराज ने कहा कि 2 जी घोटाले पर चिदंबरम को भी जवाब देने होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं