विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2020

राज्‍यसभा उप चुनाव के लिए बीजेपी ने सुशील कुमार मोदी को प्रत्‍याशी घोषित किया

लोक जनशक्ति पाटी के संस्‍थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के निधन के कारण यह सीट खाली हुई है.

राज्‍यसभा उप चुनाव के लिए बीजेपी ने सुशील कुमार मोदी को प्रत्‍याशी घोषित किया
सुशील कुमार मोदी की गिनती बिहार से बीजेपी के कद्दावर नेताओं में की जाती है
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) को राज्‍य से राज्‍यसभा की एक सीट (Rajya Sabha seat) पर होने वाले उपचुनाव (Byelection)के लिए अपना उम्‍मीदवार बनाया है. सुशील मोदी का उच्‍च सदन के लिए चुना जाना लगभग निश्चित है क्‍योंकि बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन को राज्‍य विधानसभा में बहुमत हासिल है. यदि आरजेडी नीत महागठबंधन चुनाव लड़ने का इरादा जताता है तो राज्‍यसभा की इस सीट के लिए चुनाव 14 दिसंबर को होंगे.

कोई लाख चाहेगा तो भी NDA में कोई इधर से उधर नहीं होगा - CM नीतीश ने लालू यादव से कहा

लोक जनशक्ति पाटी के संस्‍थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के निधन के कारण यह सीट खाली हुई है. एलजेपी के बिहार एनडीए से बाहर आकर अपने बलबूते बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के फैसले के साथ ही बीजेपी ने इस सीट पर फिर से अपना दावा करने का निर्णय लिया था जो उसने अपने कोटे से पासवान को दी थी.

सुशील मोदी पर नीतीश कुमार ने कहा- उनकी कमी खलेगी, लेकिन "फैसला बीजेपी का"

गौरतलब है कि बिहार के विधानसभा चुनाव में एनडीए के पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी ने राज्‍य से अपने प्रमुख बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी को उप मुख्‍यमंत्री नहीं बनाने का फैसला किया था. सुशील मोदी के बजाय तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को बीजेपी कोटे से उप मुख्‍यमंत्री बनाया गया था. इस फैसले को राज्‍य में नए नेतृत्‍व को मौका देने के पार्टी के प्रयास के रूप में लिया जा रहा है. सुशील कुमार मोदी  को अब केंद्र की राजनीति में मौका दिया जा रहा है. 

नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा- कितना बकवास ये बोल रहा है

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com