प्रतीकात्मक फोटो
कोहिमा:
नगालैंड में एक नाटकीय घटनाक्रम में आज भाजपा 27 फरवरी का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की सर्वदलीय घोषणा से पीछे हट गयी और उसने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा. भाजपा ने अपने कार्यकारी परिषद सदस्य खेतो संपार्ती को भी निलंबित कर दिया था, जिन्होंने कल इस संयुक्त घोषणा पर दस्तखत किये थे. नगा पीपुल्स फ्रंट, भाजपा, कांग्रेस समेत 11 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पहले नगा राजनीतिक समस्या का समाधान करने की जनजातीय संगठनों एवं सभ्य नागिरक समाजों की मांग से राजी होते हुए विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का कल निर्णय लिया था.
यह भी पढ़ें: नगालैंड में 11 राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, 27 फरवरी को होना है इलेक्शन
प्रदेश पार्टी अध्यक्ष विसासोली लोंगू ने कहा, ‘‘हमने दो पार्टी नेताओं को बैठक में शामिल होने के लिए अधिकृत किया था लेकिन उनसे यह भी कहा था कि यदि चुनाव के संबंध में कोई बात हो तो पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से बातचीत की जानी चाहिए. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि खेतो ने केंद्रीय नेताओं से संपर्क किये बगैर ही दस्तखत कर दिये अतएव उन्हें निलंबित कर दिया गया है.’’
VIDEO: प्रदर्शनकारियों की मांगें मान ली गई हैं : नगालैंड के मुख्यमंत्री
हालांकि उनका कहना था कि भाजपा नगा राजनीतिक समस्या के शीघ्र समाधान के पक्ष में है लेकिन विधानसभा चुनाव भिन्न मुद्दा है. पार्टी की प्रदेश इकाई को केंद्रीय नेतृत्व से इस संबंध में निर्देश का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: नगालैंड में 11 राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, 27 फरवरी को होना है इलेक्शन
प्रदेश पार्टी अध्यक्ष विसासोली लोंगू ने कहा, ‘‘हमने दो पार्टी नेताओं को बैठक में शामिल होने के लिए अधिकृत किया था लेकिन उनसे यह भी कहा था कि यदि चुनाव के संबंध में कोई बात हो तो पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से बातचीत की जानी चाहिए. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि खेतो ने केंद्रीय नेताओं से संपर्क किये बगैर ही दस्तखत कर दिये अतएव उन्हें निलंबित कर दिया गया है.’’
VIDEO: प्रदर्शनकारियों की मांगें मान ली गई हैं : नगालैंड के मुख्यमंत्री
हालांकि उनका कहना था कि भाजपा नगा राजनीतिक समस्या के शीघ्र समाधान के पक्ष में है लेकिन विधानसभा चुनाव भिन्न मुद्दा है. पार्टी की प्रदेश इकाई को केंद्रीय नेतृत्व से इस संबंध में निर्देश का इंतजार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं