विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2017

गोरखपुर हादसे से आहत वरुण गांधी सुल्तानपुर में बनवाएंगे बाल चिकित्सा केंद्र, दिए 5 करोड़

वरुण गांधी ने कहा 'गोरखपुर हादसे से मैं काफी आहत हूं जिसमें कई बच्चों की मौत हो गई. इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई तो की ही जानी चाहिए.

गोरखपुर हादसे से आहत वरुण गांधी सुल्तानपुर में बनवाएंगे बाल चिकित्सा केंद्र, दिए 5 करोड़
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इन्सेफेलाइटिस से पीड़ित बच्चों की मौत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी आहत हैं.
नई दिल्ली: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इन्सेफेलाइटिस से पीड़ित बच्चों की मौत से बीजेपी के सांसद वरुण गांधी बेहद दुखी हैं. ऐसे हादसे उनके संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में न हो इसलिए उन्होंने बाल चिकित्सा केंद्र स्थापित करने के लिए सांसद निधि से पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. वरुण गांधी ने कहा 'गोरखपुर हादसे से मैं काफी आहत हूं जिसमें कई बच्चों की मौत हो गई. इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई तो की ही जानी चाहिए, साथ ही आगे ऐसा कोई हादसा न हो इसके लिए निरोधात्मक कदम उठाए जाने चाहिए.' 

ये भी पढ़ें: 5 दिनों में 60 बच्चों की मौत पर कौन देगा इन 10 सवालों का जवाब?

उन्होंने कहा 'आज मैंने सुल्तानपुर के जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला अधिकारी से बात की और जिले की स्थिति का जायजा लिया.' 'सुल्तानपुर का सांसद होने के नाते मैंने अपनी सांसद निधि से सुल्तानपुर के जिला अस्पताल में अत्याधुनिक बाल चिकित्सा केंद्र का आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए पांच करोड़ देने का निर्णय किया है.' 
वरुण गांधी ने कहा 'इसके अलावा भी मैं चंदे और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के जरिए अस्पताल के लिए पांच करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जुटाउंगा.' उन्होंने कहा कि मेरी ओर से सांसद निधि का चेक आज से लागू होगा. इसके अलावा पांच करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि अगले छह महीने में जुटा लिए जाने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: जानें उस जापानी बुखार के बारे में, जिनका इलाज करा रहे थे बच्चे

सासंद ने कहा कि सुल्तानपुर जिले के इस बाल चिकित्सा केंद्र में बच्चों के लिए विशेष तौर पर वायु एवं जल जनित रोगों के इलाज के प्रबंध होंगे. इसके अलावा विभिन्न रोगों की जांच के लिए प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसमें बच्चों के लिए 100 बिस्तरों वाले कक्ष का निर्माण होगा.

वीडियो: डॉ. कफील खान की बर्खास्तगी के विरोध में एम्स


बीजेपी सांसद ने इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया. उन्होंने कहा कि इस केंद्र में राष्ट्रीय टीकाकरण के संचालन की पूरी व्यवस्था होगी और एक सस्ता जन औषाधालय भी स्थापित किया जाएगा. यहां तीन एंबुलेंसों का प्रबंध भी किया जाएगा.

इनपुट: भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
गोरखपुर हादसे से आहत वरुण गांधी सुल्तानपुर में बनवाएंगे बाल चिकित्सा केंद्र, दिए 5 करोड़
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com