विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2015

....अब बीजेपी विधायक की 9 भैंसें तलाशने में जुटी यूपी पुलिस

....अब बीजेपी विधायक की 9 भैंसें तलाशने में जुटी यूपी पुलिस
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के आंवला विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक धर्मपाल सिंह के फार्महाउस से सोमवार देर रात कुछ लोग नौ भैंसें चुराकर ले गए। तीन थानों की फोर्स विधायक की भैंसों को खोजने में जुट गई हैं।

पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात विधायक के फार्महाउस पर आए कुछ चोरों ने धावा बोल दिया। उन्होंने नौकर को बंधक बनाया और फिर वह सब विधायक जी की नौ भैंसें खोलकर ले गए। चोरों के चले जाने के बाद नौकर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस के अनुसार, विधायक की भैंसें चोरी होने की जानकारी वायरलेस होने से आस-पास के जिलों में भी दे दी गई है। जगह-जगह तबेलों में छापेमारी की जा रही है। इस मामले में कई लोगों से पूछताछ चल रही है।

गौरतलब है कि करीब डेढ़ साल पहले कैबिनेट मंत्री आजम खां की चोरी हुई भैंसों को यूपी पुलिस ने 36 घंटे के भीतर ही बरामद कर ली थीं। 31 जनवरी 2014 को रामपुर के डेयरी फार्म से आजम की सात भैंसें चोरी हुई थीं। इस मामले में कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी, धर्मपाल सिंह, यूपी विधायक, भैंसों की चोरी, UP, Dharmpal Singh, UP MLA, Buffaloes Stolen