विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2019

पश्चिम बंगाल में BJP विधायक ने TMC कार्यकर्ताओं पर लगाया उन पर बम फेंकने का आरोप

पवन सिंह ने बताया कि उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने 10 मिनट में पहुंचने की बात कही लेकिन तब तक उन पर दो बम फेंके गए लेकिन उनमें से कोई फटा नहीं.

पश्चिम बंगाल में BJP विधायक ने TMC कार्यकर्ताओं पर लगाया उन पर बम फेंकने का आरोप
भाटपारा से बीजेपी विधायक पवन सिंह

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच गतिरोध थमता नजर नहीं आ रहा है. अब दक्षिण 24 परगना के भाटपारा से विधायक पवन सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उनके पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ की गई और उन पर टीएमसी के लोगों ने बम से हमला किया. उन्होंने कहा, "मुझे पता चला कि मेरे पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की जा रही है. जब मैं वहां गया तो मैंने एक लड़के को वहां टीएमसी के झंडा रंगते देखा."

पवन सिंह ने बताया कि उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने 10 मिनट में पहुंचने की बात कही लेकिन तब तक उन पर दो बम फेंके गए लेकिन उनमें से कोई फटा नहीं. सिंह ने कहा, 'हमने इन्हें पुलिस को दिखाया और इलाके से चले गए. बाद में हमें पता चला कि एक बम जो उन पर फेंका गया था उसमें विस्फोट हो गया.''

वहीं इसी हफ्ते सोमवार को उत्तर-पश्चिम बंगाल के गार्डेन रीच इलाके में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक कार्यकर्ता को गोली मारने की घटना सामने आई थी. कार्यकर्ता को सुबह के 10 बजे मोटरसाइकिल सवारों ने गोली मार दी थी. बीजेपी ने इस वारदात के लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं को दोषी ठहराया था. इससे पहले बीते महीने की आखिरी तारीख को पश्चिमी मिदनापुर जिले से कई हिंसक घटनाएं सामने आई थीं. इनमें बीजेपी और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच भिड़त में 10 लोग घायल हो गए थे. 

VIDEO: करीमपुर से भाजपा उम्मीदवार जयप्रकाश मजूमदार से मारपीट
  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
TMC, BJP
Previous Article
Haryana Election Exit Poll: क्या कुमारी शैलजा बनेंगी मुख्यमंत्री? कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने दिया यह जवाब
पश्चिम बंगाल में BJP विधायक ने TMC कार्यकर्ताओं पर लगाया उन पर बम फेंकने का आरोप
UP: रेल प्रशासन की गलती से टूटी पटरी पर दौड़ी केरल एक्सप्रेस, बड़ा हादसा होते-होते बचा
Next Article
UP: रेल प्रशासन की गलती से टूटी पटरी पर दौड़ी केरल एक्सप्रेस, बड़ा हादसा होते-होते बचा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com