विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2012

भाजपा के सीएम, सांसद और विधायक भी करेंगे संगमा का प्रचार

नई दिल्ली: दिल्ली में पीए संगमा के साथ राष्ट्रपति के चुनाव का नामांकन करवाने के बाद भाजपा की कोर समिति की बैठक पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के निवास स्थान हुई। इस बैठक के बाद पार्टी नेता अनंत कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी दो जुलाई को दिल्ली में एक बार फिर बैठक कर संगमा की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक कैंपेन प्लान तैयार करेंगे।

इसी के साथ पार्टी ने यह भी निर्णय लिया है कि पार्टी के सभी राज्यों में सीएम, सांसद और विधायकों को भी संगमा के लिए चुनाव प्रचार का जिम्मा सौंपा जाएगा।

कुमार ने बताया कि पीए संगमा स्वयं एक कैंपेन समिति बनाएंगे। उनका कहना है कि पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी का समर्थन किया है और वह इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे।

वहीं इस बैठक में कर्नाटक के मुद्दे पर चर्चा होने की बात से इनकार करते हुए कुमार ने कहा कि पार्टी राष्ट्रपति चुनाव के बाद कर्नाटक समस्या का हल निकालेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
PA Sangma For Presidential Post, राष्ट्रपति पद के पीए संगमा का नाम, बीजद, नवीन पटनायक, एआईएडीएमके, प्रचार अभियान, Campaign
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com