यह ख़बर 28 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भाजपा के सीएम, सांसद और विधायक भी करेंगे संगमा का प्रचार

खास बातें

  • इस बैठक के बाद पार्टी नेता अनंत कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी दो जुलाई को दिल्ली में एक बार फिर बैठक कर संगमा की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक कैंपेन प्लान तैयार करेंगे।
नई दिल्ली:

दिल्ली में पीए संगमा के साथ राष्ट्रपति के चुनाव का नामांकन करवाने के बाद भाजपा की कोर समिति की बैठक पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के निवास स्थान हुई। इस बैठक के बाद पार्टी नेता अनंत कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी दो जुलाई को दिल्ली में एक बार फिर बैठक कर संगमा की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक कैंपेन प्लान तैयार करेंगे।

इसी के साथ पार्टी ने यह भी निर्णय लिया है कि पार्टी के सभी राज्यों में सीएम, सांसद और विधायकों को भी संगमा के लिए चुनाव प्रचार का जिम्मा सौंपा जाएगा।

कुमार ने बताया कि पीए संगमा स्वयं एक कैंपेन समिति बनाएंगे। उनका कहना है कि पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी का समर्थन किया है और वह इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं इस बैठक में कर्नाटक के मुद्दे पर चर्चा होने की बात से इनकार करते हुए कुमार ने कहा कि पार्टी राष्ट्रपति चुनाव के बाद कर्नाटक समस्या का हल निकालेगी।