विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2014

मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरनगर:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार को एक स्थानीय बीजेपी नेता की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह सुबह की सैर के लिए निकले थे।

इस घटना के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। सेवानिवृत्त थलसैनिक ओम वीर सिंह मीरापुर कस्बे में बीजेपी के उपाध्यक्ष थे।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ओम वीर सिंह सुबह की सैर के लिए निकले थे, तभी करीब 7:00 बजे मोंटी क्रॉसरोड पर दो हमलावरों ने देसी पिस्तौलों से उन्हें कई गोलियां मारीं, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए और फिर दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि ओमवीर ने भी अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई, जिससे एक हमलावर जख्मी हो गया। बीजेपी नेता का रिवॉल्वर लेकर दोनों अपराधी भाग गए।

इस घटना के बाद ओम वीर के परिजन और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और रोड जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच तेजी से की जाएगी। इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी नेता की हत्या, मुजफ्फरनगर, यूपी में भाजपा नेता की हत्या, ओमवीर सिंह, BJP Leader Killed, Muzaffarnagar, Omvir Singh