विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2019

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने CM ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा - आप संविधान से अलग चला रही हैं अपना...

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि अगर राज्यपाल को भी किसी चीज के लिए ममता बनर्जी से अनुमति लेनी पड़े तो इससे यह स्पष्ट होता है कि ममता बनर्जी अपना अलग ही कानून चला रही हैं.

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने CM ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा - आप संविधान से अलग चला रही हैं अपना...
कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में अपनी मनमानी चला रही है. विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार है. और उनकी सरकार देश के संविधान को नहीं मान रही है. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि अगर राज्यपाल को भी किसी चीज के लिए ममता बनर्जी से अनुमति लेनी पड़े तो इससे यह स्पष्ट होता है कि ममता बनर्जी अपना अलग ही कानून चला रही हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा था कि 24 नार्थ परगना के जिले के दौरे को लेकर अधिकारियों को पहले से ही बताया गया था. लेकिन मुझे जिला अधिकारियों ने कहा कि वो कोई भी काम बगैर राज्य सरकार की अनुमति के बिना नहीं करेंगे. यह पूरी तरह से असंवैधानिक है. 

निश्चित नहीं कि तृणमूल कांग्रेस सरकार 2021 तक बनी रहेगी: कैलाश विजयवर्गीय

गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर हमला बोला हो. इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का मानसकि संतुलन बिगड़ गया, बंगाल में लोकतंत्र नहीं है.' विजयवर्गीय ने यह बयान वोट डालने के बाद दिया था. उन्होंने कहा था कि यहां ताई भाई नहीं, बीजेपी है. अगर बीजेपी नहीं तो ताई भी जीरो और भाई भी जीरो.' उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि पूरे मध्य प्रदेश में जनता ठगा महसूस कर रही है. ना सिर्फ कर्जमाफी, बल्कि बेरोजगारी भत्ते के मामले में भी. कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो गया है और जनता गुस्से में उनके खिलाफ वोट देगी.'

ये भी पढ़ें: UP: मतदान से पहले ही उंगलियों पर जबरन लगाई गई स्याही, बोले- 'BJP वालों ने 500 रुपये देकर कहा किसी को बताना नहीं'

ममता सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था कि बंगाल में लोकतंत्र नहीं है ना भारत का संविधान है, वहां ममता बनर्जी हैं. कहावत है ना खाता ना बही जो ममता कहें वही सही. अराजकता के वातावरण को डेमोक्रेसी में बदल दिया गया है. लेकिन अब मतदाताओं ने भी ममता बनर्जी से विद्रोह कर दिया है.' उन्होंने कहा, 'फ्रस्टेशन में वह कुछ भी कहती हैं कि  वह पीएम को जेल में डाल देंगी, इससे समझ सकते हैं कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.' विजयवर्गीय ने बंगाल हिंसा पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, 'बीजेपी का रोड शो शांतिपूर्ण था, टीएमसी ने हस्तक्षेप किया और हिंसा हो गई.'

Video: विपक्ष को साथ लाने की कोशिश में जुटे चंद्रबाबू नायडू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com