
राजस्थान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच बयानबाजी भी जमकर हो रही है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) लगातार कांग्रेस पार्टी के निशाने पर रहे हैं. पिछले हफ्ते राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख़्त (Horse-trading) को लेकर तीन ऑडियो क्लिप जारी किया गया था और इसमें शेखावत की आवाज़ होने का दावा किया था. बाद में शेखावत पर FIR भी दर्ज किया गया था. अब केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर हमला बोला है. शेखावत ने अपने ट्वीट में लिखा है 'गहलोत जी से अनुरोध है कि होटल में सिर्फ फिल्में नहीं देखें अच्छे धार्मिक उपदेश सुनें और राज्य की चिंता करें!'
गहलोत जी से अनुरोध है कि होटल में सिर्फ फिल्में नहीं देखें अच्छे धार्मिक उपदेश सुनें और राज्य की चिंता करें!#RajasthanPoliticalCrisis
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 23, 2020
गौरतलब है कि गौरतलब है कि शेखावत और गहलोत लगातार एक दूसरे पर लोकसभा चुनाव 2019 के बाद से ही हमलावर रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में शेखावत ने अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जोधपुर सीट से वोटों के बड़े अंतर से हराया था. लोकसभा चुनावों में जोधपुर में शेखावत और वैभव गहलोत आमने-सामने थे. अपने बेटे को जिताने के लिए अशोक गहलोत ने यहां पर जमकर प्रचार किया था. यहां तक कि उस वक्त उनके विरोधियों ने कहा था कि गहलोत ने इन चुनावों में और कहीं ध्यान नहीं दिया, अपने बेटे की सीट पर ही प्रचार करते रहे और उन्होंने अपनी ज्यादातर रैलियां इसी सीट पर कीं. हालांकि, फिर भी शेखावत ने उन्हें लगभग 2.7 लाख वोटों के अंतर से हराया था.
यह कोरोना से लड़ने का समय था और आप अंताक्षरी खेलने लगे : मोदी के मंत्री का कांग्रेस पर तंज
VIDEO:केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को SOG का नोटिस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं