
भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के दोहरे चरित्र का पर्दाफाश कई बार हुआ है. पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों की नागरिकता का मुद्दा पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और मनमोहन सिंह ने भी कई बार उठाया है. कांग्रेस पार्टी अपने जन घोषणा पत्र में भी इस मुद्दे को उठाती रही है. आइटम नंबर 27 में सुशासन, विधि, सामाजिक न्याय की बात है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में पाकिस्तान से विस्थापितों को लेकर वायदा करती है और उन्हें नागरिकता दिए जाने और उनके विकास का वायदा करती है. लेकिन अब विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस कई सिर वाली पार्टी बन गयी है. बता दें कि आज ही नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों में हुई हिंसा को लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी विपक्ष पर निशाना साधा.
एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि इस मुद्दे पर विपक्षी दलों ने अफ़वाहें फैलाईं. जो सामान्य मुस्लिम नमाज़ पढ़ने मस्जिद गए उन्हें भड़काया गया. सिमी नाम के आतंकवादी संगठन से जुड़े लोग पीएफआई नाम का संगठन चलाने लगे. पीएफआई के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं. मस्जिद गए मुसलमानों को भड़काया गया. यूपी सरकार ने गृह मंत्रालय से कहा है कि इस पर पाबंदी लगाई जाए. देश विरोधी गतिविधि करने का प्रयास किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं