विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2016

भाजपा के अविनाश राय खन्ना का एनएचआरसी सदस्य बनना तय

भाजपा के अविनाश राय खन्ना का एनएचआरसी सदस्य बनना तय
नई दिल्ली: भाजपा उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का सदस्य बनना तय है. इस बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली उच्चस्तरीय चयन समिति ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है.

पंजाब से राज्यसभा सदस्य और जम्मू कश्मीर के भाजपा प्रभारी 55 वर्षीय खन्ना एनएचआरसी का सदस्य नियुक्ति होने वाले संभवत: पहले सक्रिय राजनीतिक होंगे. एनएचआरसी का नेतृत्व भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश करते हैं.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खन्ना के नाम पर मुहर लगाने वाले समिति में लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा के उपसभापति, केंद्रीय गृह मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता शामिल हैं और प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष है. समिति ने पिछले महीने उनके नाम को मंजूरी प्रदान की.

मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 की धारा 3 के तहत केवल भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश ही एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त हो सकते हैं. आयोग के चार अन्य सदस्यों में एक उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश, एक उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश तथा दो सदस्य ऐसे हो जिन्हें मानवाधिकारों के विषय पर जानकारी और अनुभव हो.

सू़त्रों ने बताया कि चयन समिति में खन्ना के नाम पर कोई असहमति के स्वर नहीं उभरे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, एनएचआरसी, बीजेपी, Avinash Rai Khanna, NHRC, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com